बहरोड़ (विपिन शर्मा): पंचायत समिति बहरोड के ग्राम शिमला में पंचायत समिति प्रधान कोटे से ₹700000 (सात लाख) की लागत से निर्मित सीसी सड़क का उद्घाटन सरोज बस्तीराम यादव प्रधान पंचायत समिति बहरोड के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता मोहित यादव अध्यक्ष क्रिकेट बोर्ड अलवर ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बस्तीराम यादव एडवोकेट ने कहा कि केंद्र एवं राजस्थान में भाजपा की सरकारो की प्राथमिकता ग्रामीण विकास है। संपूर्ण जिला अलवर एवं कोटपूतली बहरोड को ईआरसीपी में जुड़वाने के लिए भूपेंद्र यादव का हार्दिक आभार सहित धन्यवाद ज्ञापित किया
तथा बजट में अलवर से भगवाड़ी हरियाणा बॉर्डर तक की सड़क को फोरलेन करवाने एवं नीमराना से घीलोठ नानकवास, गिगलाना, रायसराणा तक की सड़क का चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण करने पर भूपेंद्र यादव एवं डॉ.जसवंत यादव, विधायक बहरोड़ का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया। अंत में प्रधान कोटे से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने की घोषणा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहित यादव ने गांव में जेजेएम के ट्यूबवेल को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए तथा युवाओं को रोजगार दिलाने की बात कही। इस अवसर पर जिला पार्षद रामनरेश यादव, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बोहरा, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच राजकुमार पहलवान, सरपंच सोताज सिंह, सरपंच राजवीर सिंह, सरपंच दयाराम यादव, सरपंच मुकेश यादव, सरपंच वेद कृष्णा, डॉ.जयपाल सिंह, उद्योगपति भवानी सिंह, लालाराम पीटीआई, विक्रम यादव, सिकंदर यादव, अमित जागा, अभय सिंह यादव, कर्मवीर यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भूप सिंह यादव पूर्व अध्यापक ने किया तथा शादीराम यादव, भीम ठेकेदार, भोजराज संदीप यादव, कोमल यादव, हनुमान ठेकेदार इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं व नौजवान उपस्थित थे।