पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बिरला स्कूल पिलानी, जो शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचार और उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है, एक बार फिर विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित करने के लिए "एक्जिफेयर (शिक्षा प्रदर्शनी)" का आयोजन कर रहा है। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके ज्ञान, कल्पनाशक्ति और नवाचार क्षमता को साकार रूप देने का अवसर प्रदान करना है।
विद्यालय मीडिया प्रवक्ता डॉ.अमरदीप शर्मा ने बताया की शिक्षा प्रदर्शनी का आयोजन 1 मार्च 2025 को बिरला स्कूल पिलानी (डे विंग सीनियर) में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा। इस भव्य शिक्षा प्रदर्शनी में पिलानी कस्बे के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए शैक्षणिक मॉडलों, वैज्ञानिक प्रयोगों और कला एवं क्राफ्ट की रचनात्मक कृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही कॉमर्स डिपार्टमेंट ने व्यावसायिकता के गुण सिखाने के उद्देश्य से इस बार फूड एवं गेम्स स्टॉल का भी आयोजन किया है। विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह एवं प्रधानाध्यापक एसपी आनंद ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को शोध, अन्वेषण और रचनात्मकता की ओर प्रेरित करना है। यह प्रदर्शनी केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की कल्पना शक्ति और उनके व्यावहारिक ज्ञान को उजागर करने का एक अवसर है। विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों, शिक्षकों और पिलानी कस्बे के निवासियों से इस अनूठी प्रदर्शनी का हिस्सा बनने का आग्रह किया है। यह एक ऐसा मंच होगा, जहां शिक्षा, नवाचार और सृजनात्मकता का शानदार संगम देखने को मिलेगा।
तो आइए, 1 मार्च 2025 को इस ज्ञानवर्धक एवं रोचक प्रदर्शनी का हिस्सा बनें और विद्यार्थियों के अद्भुत कौशल को प्रोत्साहित करें।