हंसो जी धाम लिखमादेसर मे भामाशाह मोहनलाल सिंघी द्वारा निर्मित द्वार का हुआ लोकार्पण, हजारों भक्तों की रही उपस्थिति

AYUSH ANTIMA
By -
0


श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर: उपखंड मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ के हंसो जी धाम लिखमादेसर में भामाशाह मोहनलाल सिंघी द्वारा निर्मित भव्य द्वार का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे। बैंड बाजो की धुन में भक्त नाचते गाते हुए हंसोजी धाम लिखमादेसर जसनाथ जी महाराज के गगन भेदी जयकारा लगाते हुए पहुंचे, जिससे पूरा पंडाल जयकारों से गूंजायमान हो गया। एक तरफ हवन में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ आहुति देते हुए यजमान बैठे हुए थे। दूसरे तरफ भागवत कथा का  बड़ा पंडाल सजाया हुआ था और भक्तों का आना लगातार बना हुआ था। भामाशाह मोहन लाल सिंघी जी मूल निवासी समंदर श्रीडूंगरगढ़, हाल प्रवासी कटक द्वारा निर्मित भव्य द्वार के लोकार्पण के अवसर पर महंत भंवरनाथ, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, भामाशाह मोहन लाल सिंघी, सरपंच प्रतिनिधि मुकन नाथ ने द्वारका फीता खोलकर लोकार्पण किया। उपस्थित सभी जनो ने खुशी का इजहार किया। उपस्थित जनो ने जयकारा लगाया। इस दौरान जसनाथ जी महाराज हंसोजी  महाराज के जयकारे लगाए गए। आयोजको द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष सुमति पारख नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता अंजू पारख, मनोज पारख, व्यापार मंडल के पवन राठी, शेखर दुगड, भंवरलाल दुगड, पूनम चंद सोमानी, ओसवाल पंचायत अध्यक्ष विनोद भादानी, अशोक  बेद, समदसर निवासी चंदू भाट   तथा भगवान नाथ, बीरबल नाथ, एमपी कलवानिया, नथूनाथ ज्याणी, वरिष्ठ पत्रकार शुभकरण पारीक सहित अनेक गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!