नारायणपुर: कस्बे के खोड मोहल्ले स्थित माधवानंद आश्रम में रविवार को पाटोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ, समारोह की शुरुआत सुबह पुरुषोत्तमदास आश्रम से कलश यात्रा के साथ हुई, जो कस्बे के मुख्य बाजार से होकर गुजरी। इस दौरान श्रद्धालु भजनों के साथ यात्रा में शामिल हुए। इसके उपरांत मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। वहीं, साध्वी सुनीता बहन के सान्निध्य में फागोत्सव मनाया गया, जिसमें भक्तों ने रंग-गुलाल उड़ाकर और भजनों पर नृत्य कर आनंद लिया। इस अवसर पर साध्वी विदुषी सरस्वती, रोहिताश सैनी, हरीराम सैनी, मोनू प्रजापत, पुष्पेन्द्र प्रजापत, कालू जोशी, मोहन लाल, रामनिवास प्रजापत, जगदीश प्रजापत, रमेश सैनी, राकेश सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
3/related/default