झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): फ्रांस में आयोजित अंतराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता में झुंझुनूं के दिवांशु चावला ने इटली की तरफ से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता। दिवांशु के पिता जगदीश कुमार चावला अप्रवासी भारतीय हैं। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी से 25 जनवरी तक फ्रांस में मिक्स मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता हुई, जिसमें दिवांशु चावला ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। अप्रवासी भारतीय भरत बुंदेला ने बताया कि दिवांशु का इटली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। दिवांशु ने अपनी जीत का श्रेय अपने प्रशिक्षक व अपने दादा मदन चावला को दिया। झुंझुनूं में उनके परिवार व दोस्तों ने मिठाई बाटकर व आतिशबाजी करके खुशी मनाई।
3/related/default