कोटपूतली ): नवगठित जिला कोटपूतली-बहरोड़ में जिला एवं सत्र न्यायालय कहां खोला जायें, इसका विवाद तुल पकड़ता जा रहा है। हालांकि राज्य सरकार ने नवगठित जिले का मुख्यालय कोटपूतली को मानते हुये यहाँ जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक समेत अन्य कई मुख्य कार्यालयों को पहले से ही कोटपूतली में खोला है। अभी तक जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर एवं अलवर के तहत कार्य कर रहे कोटपूतली-बहरोड़ जिले का नया जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापित किया जाना है। जिसको लेकर पूर्व में ही कोटपूतली में स्थान भी चयनित कर दिया गया है। साथ ही आने वाले मार्च माह के आसपास डीजे कोर्ट के कोटपूतली में ही शुरू होने की सम्भावनायें भी जताई जा रही है। किन्तु बहरोड़ अभिभाषक संघ ने बहरोड़ में जिला न्यायालय खुलवाने के लिये पैन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। इसी क्रम में जिला अभिभाषक संघ के बैनर तले कोटपूतली के अधिवक्ताओं ने भी कोटपूतली मुख्यालय पर ही जिला न्यायालय खोले जाने को लेकर मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन करते हुये आगामी सात दिनों के लिये न्यायिक कार्यो से विरत रहने का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष एड. उदयसिंह तंवर ने बताया कि कोटपूतली मुख्यालय पर जिला न्यायालय खोले जाने के लिये राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री भजन लाल, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटपूतली, जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर जिला एवं सत्र न्यायालय एवं उनके समकक्ष न्यायालयों को कोटपूतली में ही खोले जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ के जिला गठन को एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। इस दौरान जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, जिला मुद्रांक कार्यालय आदि कोटपूतली में ही खोले गये है। लेकिन जिला एवं सत्र न्यायालय समेत समकक्ष न्यायालयों का खोले जाना अभी शेष है। जिससे अधिवक्ता, पक्षकारान व आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कोटपूतली मुख्यालय पर समस्त जिला कार्यालयों के लिये 200 बीघा जमीन आंवटित की जा चुकी है। जो कि पनियाला क्षेत्र में स्थित है, जहाँ से बहरोड़ समेत बानसूर, विराटनगर, पावटा आदि जगहों पर आवागमन मध्य में होने के कारण सुगम है एवं सुविधाजनक स्थान है। ऐसे में न्याय हित व आमजन के हितों को देखते हुये कोटपूतली में ही जिला एवं सत्र न्यायालय खोला जायें। कोटपूतली में जिला न्यायालय खोले जाने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ पावटा के अधिवक्ताओं ने भी उक्त जगहों पर ज्ञापन भेजा है। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
3/related/default