केंद्र की भाजपा सरकार ने फिर देश को बरगलाने का कार्य किया है।
By -
February 01, 2025
0
केंद्र की भाजपा सरकार ने फिर देश को बरगलाने का कार्य किया है। लोकप्रिय दिखने के लिए आयकर में 75 हजार की विशेष छूट नौकरीपेशा लोगों के लिए लेकिन नौकरी कब देंगे, कितनी देंगे, उसका कही कोई जिक्र ही नहीं। राजस्थान में भाजपा सरकार होने और बीकानेर से लगातार चौथी बार सांसद व केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद इस बार फिर ठगा गया।