संभागीय आयुक्त आईएएस पूनम ने किया नवलगढ़ दौरा

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं : जयपुर संभागीय आयुक्त आईएएस पूनम ने शुक्रवार को नवलगढ़ में दौरा कर विभिन्न राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने उनकी अगवानी करते हुए उन्हें विभिन्न योजनाओं की प्रगति और विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। संभागीय आयुक्त ने जोहड़ की ढाणी स्थित राउप्रावि में निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से भी बात करते हुए व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यहां मिड डे मील की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद संभागीय आयुक्त पूनम ने पबाना में सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण, जल संरक्षण एवं नर्सरी विकास के कार्यों को देखा। उन्होंने मुकुंदगढ़ सीएचसी का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की। यहां संभागीय आयुक्त ने संस्थागत प्रसव की संख्या में बढ़ोतरी के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने नवलगढ़ उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां एसडीएम जय सिंह एवं तहसीलदार महेंद्र सिंह रतनु से उन्होंने विभिन्न जानकारी ली। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक समेत विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

*बच्चों को किया दुलार*

जोहड़ की ढाणी में ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें दुलार किया। यहां अन्नप्राशन व गोदभराई की रस्मों में भी उन्होंने हिस्सा लेते हुए महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला और महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़ से विभिन्न जानकारी ली। इस दौरान बेटी जन्मोत्सव भी मनाया गया, जहां संभागीय आयुक्त ने बेटियों के साथ केक काटा और नव प्रसूताओं को बेबी किट व बधाई संदेश का वितरण किया। उन्होंने यहां पोषण वाटिका का भी निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। 

*कलाकारों को प्रोत्साहन के निर्देश*

संभागीय आयुक्त ने नवलगढ़ की पोद्दार हवेली के भित्ती चित्रों को भी अपने दौरे में देखा। यहां प्राचीन संस्कृति व धरोहर के संरक्षण की तारीफ करते हुए उन्होंने स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!