सात दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन जारी

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली ): अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन मोहनपुरा, राजस्थान मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल कोटपूतली व जिला स्वास्थ्य समिति (अंधता) जयपुर के आर्थिक सहयोग से ग्राम नारेहड़ा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर के दुसरे दिन रविवार को 134 पुरूष व 110 महिलाओं समेत कुल 244 मरीजों की आंखों की जांच कर दवाईयां वितरित की गई। जिनमें से 68 मरीजों को ऑपरेशन हेतु भर्ती किया गया। दो दिनों में कुल 118 मरीजों का मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया है। शिविर में कोटा से गिरिराज गुर्जर, सीताराम पंकज, अनिकेत वर्मा आदि की सेवायें ली जा रही है। सीएसआर डिप्टी मैनेजर राजेंद्र कुशवाह ने बताया कि शिविर में मरीजों के रहने व खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। साथ ही मरीजों को गांव से लाने और ऑपरेशन के पश्चात् पुन: गांव में वापस उनके घर छोड़ा जायेगा। नेत्र शिविर का आयोजन आगामी 28 फरवरी तक किया जायेगा। शिविर में सीएसआर डिप्टी मैनेजर राजेंद्र कुशवाह समेत सरपंच प्रतिनिधि जगमाल यादव व नेतराम जाट द्वारा मरीजों को फलों का वितरण किया गया। इस दौरान रामसिंह, हरिकिशन शर्मा, सीताराम जाट, ईश्वर सिंह यादव समेत स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान राज्य स्काउट व अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!