कोटपूतली : हंसराज पटेल शनिवार को क्षेत्र के दौरे पर रहेगें। पटेल कांवर नगर से नौरंगपुरा तक 01 करोड़ 27 लाख रूपयों की लागत से बनाई जा रही सडक़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेगें। इसी प्रकार ग्राम पनियाला में मुख्य चौपाल से हनुमान के मकान तक 30 लाख रूपयों की लागत से बनाई जा रही सी.सी. सडक़ व ग्राम पंचायत कल्याणपुरा खुर्द में पंचायत भवन से राहेड़ा की ओर 38 लाख रूपयों की लागत से बनाई जा रही सडक़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेगें। पटेल ग्राम दांतिल स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में नवनिर्मित कक्षा कक्ष के लोकार्पण एवं वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेगें।
विधायक पटेल शनिवार को रहेगें क्षेत्र के दौरे पर: विभिन्न सडक़ों के निर्माण कार्य का करेगें शिलान्यास
By -
February 28, 2025
0
Tags: