अलवर (मनीष अरोड़ा): कचरा बीनने वाले बच्चों से हज़ारों करोड़ के कई उद्योगों की मालकिन मंजू चौधरी अग्रवाल लिपट कर गले मिली तो लोग भाव विभोर हो गए। यह अवसर था नेक कमाई की ओर से दाउदपुर गुरुनानक कॉलोनी में संचालित शिक्षा संस्कार वृक्ष कक्षा का। यहां काफी संख्या में ऐसे बच्चों को शाम को पढ़ाया जाता है, जिनका स्कूल में नामांकन तो है लेकिन वे नियमित पढ़ने नहीं जाते है। ऐसे बच्चों को शिक्षण सामग्री और ड्राइंग का सामान बांटा गया। यहां मानस सहित कई ब्रांड की मालकिन ने बच्चो को संस्कार की शिक्षा दी। मंजू चौधरी ने एक मूक बधिर बच्ची को गले लगाया तो बच्ची की आँखें भर आई, सभी बच्चों ने उनको चारो तरफ से घेर लिया और लिपट गए। मंजू चौधरी अग्रवाल मानस सहित कई सरसों तेल ब्रांड कंपनियों की सीईओ है। मंजू चौधरी नेक कमाई की संरक्षक भी है।
*बच्चो को बांटे उपहार ओर शिक्षण सामग्री*
नेक कमाई की ओर से चल रहे शिक्षा संस्कार वृक्ष क्लास में संरक्षक दौलत राम हजरती ने इन क्लास की जानकारी दी। मुख्य कॉर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि कार्यक्रम में एजुकेशन प्रोग्राम अधिकारी प्रवीन तनेजा ने बताया कि इस क्लास में सोनम कौर के नेतृत्व में टीम काम कर रही है। इन बच्चो को पढ़ाई के साथ सुबह समय से उठने, पेस्ट करने ओर नहाने के बारे में बताया जाता है। यह बच्चे नियमित रूप से स्कूल नहीं जाते है। अब इनके जीवन में परिवर्तन आने लगा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉक्टर बी. बी. गौतम थे जबकि अध्यक्षता संजीव मीणा वकील ने की। संचालन गुरप्रीत सिंह पवित्र ने किया। कार्यक्रम में बी. बी. गौतम ने कहा कि इन बच्चो को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए किसी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी। यहां बच्चो को पंकज जैन की ओर से ड्राइंग सहित शिक्षण खिलौने वितरित किए। कार्यक्रम में गायत्री परिवार की ओर से प्रतिभा सिंह ने गायत्री मंत्र की महता बताई। इस अवसर पर बच्चो की ओर से प्रवीन बत्रा ने आभार जताया।