खैरथल: शहर के मातौर रोड अस्थाई बस स्टैंड के पास एमडीआर रोड नं 25 पर बने नाले का रैंम्प फिर से बनवाने एवं नाले को चौड़ा करवाने की मांग को लेकर वार्ड नं 16, 17, 18, 19 के वार्डवासियों ने पांच माह पूर्व एवं चार बार जनसुनवाई के दौरान खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा था। ज्ञापन में वार्डवासियों ने बताया था की बरसात के दिनों में वार्ड 16 व वार्ड 18, 17, 19 के घरों में कीचड़ युक्त बरसाती पानी भर जाता है, जिससे पूरा वार्ड बरसाती पानी से जल मग्न एवं टापू बन जाते हैं, जिससे बरसाती पानी से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है, वहीं दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। वार्डवासी गंदे पानी में से होकर गुजरते हैं, वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल समय में गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। वार्डवासियों ने मानसून से पूर्व नाले की चौड़ाई करवाने एवं नाले का रैंम्प फिर से बनवाने की मांग जिला कलेक्टर से की थी परंतु आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। खैरथल नगर परिषद एवं राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन विभाग अलवर अपनी कुंभकरण की नींद सो रहा है, वही वार्डवासियों का नगर परिषद एवं राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन विभाग अलवर के प्रति रोष पनपता जा रहा है। राजीव गांधी वेलफेयर सोसायटी खैरथल के अध्यक्ष अमित शर्मा एवं वार्ड 18 के वार्डवासियों ने मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक दीपचंद खेरिया को पत्र प्रेषित कर मातौर रोड बस स्टैंड पर बने नाले का रैंम्प फिर से बनवाने एवं नाले की चौड़ाई करवाने की मांग की है।
खैरथल मातौर रोड अस्थाई बस स्टैंड के पास बने गंदे नाले का रैम्प फिर से बनवाने एवं नाले की चौड़ाई करवाने की मांग
By -
February 07, 2025
0
Tags: