तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं वैक्सीनेशन हेतु यूविन पोर्टल का आमुखीकरण

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली ): यहाँ के राजकीय सरदार जनाना अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर की अध्यक्षता में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं वैक्सीनेशन हेतु यूविन पोर्टल का आमुखीकरण किया गया। जिला स्तर से यूविन समन्वयक नीरज शर्मा, भव्य सौंधी, वीसीसीएम फतेहसिंह व अनुज यादव ने यूविन पोर्टल के बारे में प्रशिक्षण दिया। फतेह सिंह ने यूविन पोर्टल पर सैशन साईट क्रिएट करना, सैशन को पब्लिस करना एवं जो भी सैशन साईट पर वैक्सीनेशन होता है उसकी ऑनलाईन एन्ट्री करना एवं टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी करना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यूविन पोर्टल पर एएनसी एवं शिशुओं के टीकाकरण का रिकॉर्ड ऑनलाईन रहेगा। जिससे कभी भी प्रमाण पत्र निकाला जा सकता है। बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर ने तम्बाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू के कारण कैंसर जैसी महा बिमारियां जन्म लेती है। तम्बाकु के दुष्परिणाम के कारण भारत में प्रतिदिन लगभग 03 हजार व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि आमजन एवं बच्चों को जागरूक करने हेतु निजी एवं सरकारी विद्यालय/महाविद्यालयों में जाना है एवं तम्बाकू के दुष्परिणामों के बारे में समझाना है। बीपीएम विजय तिवाड़ी ने टीकाकरण की समीक्षा करते हुये बताया कि सभी हैण्ड काउण्ट सर्वे, माईक्रोप्लान, आरसीएच रजिस्टर को पूर्ण करें। टीकाकरण करते समय एईएफआई किट होना आवश्यक है। एनसीडी पोर्टल पर प्रतिदिन डाटा का इन्द्राज करें। बीसीएमओ ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना माँ वाउचर योजना, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आई.डी, राजश्री योजना का भुगतान, एएनसी पंजिकरण एवं जांच आदि की समीक्षा की। इस दौरान राजवीर गुर्जर, प्रेमप्रकाश सैनी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एएनएम, सीएचओ व डीईओ आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!