झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): दुरंतो गाड़ी जो कि हिसार बांद्रा चलाई जा रही है का स्टॉपेज सूरत एवं बोरीवली करवाने हेतु सूरत प्रवासी बंधुओं के साथ झुंझुनू के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.डीएन तुलस्यान ने समय-समय पर ज्ञापन देकर पिछले दो वर्ष से अधिक समय से प्रयास किये, जिसमें सफलता मिली है। दूरंतो एक्सप्रेस का ठहराव सूरत करवाने के लिए डॉ.तुलस्यान ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनकड, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील सूरत, झुंझुनूं निवासी संजय जालान एवं कैलाश हाकीम, पूर्व रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोष सूरत, पूर्व सांसद झुंझुनू नरेंद्र खिंचड़, मुख्यमंत्री राजस्थान भजन लाल शर्मा एवं वर्तमान झुंझुनू विधायक राजेंद्र भाम्बु सहित अन्यजन का आभार जताया है, जिन्होंने अपने प्रयासों से यह कार्य संभव करवाया है। डॉ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि विगत दो वर्षों में जब भी वे सूरत प्रवास पर रहे या सूरत प्रवासी बंधु झुंझुनू आए, जिनमें प्रमुख रूप से झुंझुनूं निवासी संजय जालान एवं कैलाश हाकीम सहित अन्य जन को वे इस कार्य के लिए प्रेरित करते रहे और इन्हीं के सकारात्मक प्रयासों से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील द्वारा सूरत शाहिद अन्य जन के प्रयासों से सूरत ट्रेन स्टॉपेज संभव हो सका है।
तुलस्यान ने बताया कि हाॅल फिलहाल सूरत प्रातः 5:11 पर गाड़ी पहुंचने की एवं सूरत से चलने का समय रेलवे ने अपनी समय सारणी में रात्रि 11:12 पर निर्धारित कर दिया है। टिकट की बुकिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। हाॅल फिलहाल सूरत स्टॉपेज को रेलवे ने समय सारणी में अंकित कर दिया है, बोरीवली अभी नहीं हुआ है, जिसके लिए दोबारा से प्रयास किए जाएंगे।
विदित है कि दुरंतो गाड़ी हिसार बांद्रा का स्टॉपेज सूरत एवं बोरीवली करवाने हेतु झुंझुनू प्रगति संघ सूरत सहित सूरत एवं झुंझुनू की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ झुंझुनू की भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से रेलवे के उच्च अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर ज्ञापन दिया गया, जिसमें लिखा गया है की शेखावाटी क्षेत्र पूरे देश में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है, चाहे वह देश को सर्वाधिक वीर योद्धा एवं सैनिक देने की बात हो या उद्योगपति देने की बात हो, पर्यटन स्थल या फिर पुरातत्व महत्व वाले स्थलों की बात हो, श्रद्धा के देवस्थान सालासर बालाजी, श्री राणी सती मंदिर झुंझुनू, जीण माता मंदिर सीकर, श्री शाकंभरी माता मंदिर, श्री खाटू श्याम मंदिर खाटू धाम इत्यादि हेतु शेखावाटी क्षेत्र महत्वपूर्ण है, जो सीधा हवाई मार्ग से शेखावाटी क्षेत्र जुड़ा हुआ नहीं है। विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं व्यक्तिगत आयोजन हेतु लोगों को सूरत मुंबई से यहां आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में सरकार द्वारा हिसार बांद्रा रेल चालू करने से शेखावाटी के लोगों को एक तरफ सहूलियत हुई है तो सूरत और बोरीवली स्टॉपेज नहीं होने से इसका फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है, जितना फायदा मिलना चाहिए। इस हेतु ज्ञापन में मांग की गई है कि सूरत शेखावाटी जनपद के लोगो हेतू सूरत एवं बोरीवली स्टॉपेज दुरंतो गाड़ी का करवाया जावें। ज्ञापन में यह भी लिखा गया एवं आश्वासन दिया कि इस सुविधा से ना केवल लोगों को ही फायदा होगा अपितु रेलवे की रेवेन्यू एवं ऑक्युपेंसी भी बढ़ सकेगी। दूरंतो गाड़ी के सूरत में ठहराव करवाने में सूरत के जिन लोगों का योगदान रहा, उसमें प्रमुख रूप से झुंझुनू प्रगति संघ सूरत के अध्यक्ष कैलाश चंद्र पंसारी, सचिव राजेंद्र गाड़ियां, संरक्षक संजय बद्री प्रसाद जालान, साकेत- सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष सांवरमल बुधिया, श्री श्याम मंदिर सूरत धाम के सचिव विनोद कानोडिया, अध्यक्ष कैलाश हाकिम, संदीप बेरीवाला, विश्वनाथ पचेरिया, अग्रवाल समाज ट्रस्ट के रामप्रसाद अग्रवाल (कोकी), श्यामसुंदर सिंहोटिया, श्रीहरि एकल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल, गौ भक्त गौशाला संचालक अरुण पाटोदिया, चंडी पंसारी, सुशील पोद्दार, दिनेश खंडेलिया एवं सूरत कॉरपोरेटर श्रीमती सुमन गाड़िया प्रमुख है।
झुंझुनू की स्वयंसेवी एवं धार्मिक संस्थाएं, जिनकी ओर से समय-समय पर ज्ञापन दिए गए, उनमें प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज झुंझुनू, श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू, लायंस क्लब झुंझुनू, सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन, श्री गल्ला व्यापार संघ, लघु उद्योग भारती एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था सहित अन्य है।