कोटपूतली : पूर्व पार्षद व समाजसेवी तारा पूतली द्वारा चलाये जा रहे नियमित रक्तदान अभियान के तहत यहाँ के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में आपात स्थिति में रक्त की जरूरत पडऩे पर नरेश छेड़वाल, चेतन बाकोलिया, रविन्द्र बाकोलिया व प्रेम आर्य ने ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान भूपसिंह पूतली, अक्की सिंघल, उमेश आर्य, संतु गुर्जर, बजरंग गुर्जर, ओमप्रकाश गन्नी भाई, राजेंद्र गुर्जर, सुभाष वर्मा, मनोज सैनी, उमेश वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default