झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सिंघाना ब्लाॅक द्वारा ई-गवर्नेन्स की बेहतर सुविधा देने के लिए ई-मित्र कियोस्कों पर पाई जाने वाली कमियों को दूर करनें के लिए फरवरी 2025 में ब्लाॅक में संचालित ई-मित्रो व आधार केन्द्रों की त्रैमासिक जांच एवं अधिक वसूली की जांच के लिए टीम बनाकर कुल 16 कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया। ब्लाॅक प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि निरीक्षण में कुल 03 कियोस्कों पर अनियमितता पाई गई। जिसमें से 2 कियोस्कों पर ई-मित्र की सेवा देते समय आई.डी. कार्ड नहीं पहनने व अन्य एक कियोस्क बिना सूचना के निर्धारित स्थान पर बन्द मिलने की अनियमितता पाई गई। इस पर 2 कियोस्कों पर आॅनलाईन पेनल्टी लगाई जाकर सभी को नोटिस जारी किया गया। जांच दल मे सुनिल कुमार सैनी व ललित कुमार सूचना सहायक शामिल रहे।
3/related/default