कोटपूतली : स्थानीय हंस पी.जी. कॉलेज में सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह ‘‘पंख 2025’’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो.मधु नागर, संस्था के चैयरमैन एड.अशोक कुमार बंसल, निदेशक उमेश बंसल, प्राचार्य डॉ.एस.के.शर्मा ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यार्थियों ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि मधु नागर ने कहा कि शिक्षित समाज विकास को नई दिशा दिखाता है। अत: विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें, उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर अपने राष्ट्र के भविष्य को आकार दे रहे हैं। एड.अशोक कुमार बंसल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिये अत्यंत आवश्यक है। जीवन में अगर सफल होना है तो हमेशा सकारात्मक विचार रखें तथा एकाग्रचित होकर के लक्ष्य को प्राप्त करें। निदेशक उमेश बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ.एस.के.शर्मा ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया कि विद्यार्थी अपनी योग्यताओं व क्षमताओं को पहचान कर जीवन में आगे बढ़े तथा नवीन अवसरों को प्राप्त कर एवं विद्यार्थियों के उन्नतिपूर्ण भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिनमें नृत्य, नाटक, गायन, कविता पाठ, लोक नृत्य एवं मनोरंजक प्रस्तुतियां शामिल रही। इस दौरान डॉ.स्वीटी शर्मा, पूजा बंसल, अशोक कुमावत, मुकेश कुमार सैनी, कुलदीप सिंह, प्रियंका यादव, मधु जांगिड़, विक्रम कुमावत, सरोज यादव, सुनील कुमार, गजानन्द यादव, नेहा यादव, रिया सिंह, अंजली सैनी, कालूराम सैनी, हेमन्त सैनी, विजय सिंह, सुल्तान यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default