पिलानी : पिलानी में महा शिवरात्रि पर फागोत्सव 2025 का आगाज होगा। फाग के रसिया धुलंडी ताई चखने वाले इस 17 दिवसीय आयोजन में धमाल का आनन्द लेंगे। कस्बे के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन श्री गोपीनाथ मन्दिर के सामने आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में शेखावाटी की प्रसिद्ध ढप्प और चंग मंडलियों द्वारा धमाल की प्रस्तुतियां दी जाती हैं। कार्यक्रम की तैयारियों के सन्दर्भ में श्री गोपीनाथ मन्दिर संघ कार्यकर्ताओं की बैठक मन्दिर परिसर में आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। श्री गोपीनाथ मन्दिर संघ के गोविन्द पाण्डे ने बताया कि लोक संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से 7 वर्ष पूर्व यह कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था। फागोत्सव में चंग की थाप और बांसुरी की धुन पर गींदड़ नृत्य करने वाले कलाकारों की बानगी देखते ही बनती है। राजस्थानी लोक गीतों की संगीतमय प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम में फूलों की होली को देखने के लिए बड़ी संख्या में कस्बे के महिला-पुरुष व बच्चों की भीड़ उमड़ती है। गोविन्द पाण्डे ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में 12 फरवरी को मंडावा के कलाकार धमाल की प्रस्तुति देंगे तथा फूलों की होली खेली जाएगी, 13 फरवरी को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ फूलों की होली होली होगी, 14 फरवरी को गैर का जुलूस होगा जिसमें अबीर व गुलाल के साथ खेली जाने वाली होली विशेष आकर्षण होगी।
*ये रहे मौजूद*
फागोत्सव 2025 की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में कुलदीप सिंह गहलोत, विकास कुमावत, श्रवण कुमावत, सुनील मेड़तिया, नितिन गुप्ता, शुभम वर्मा, दीपक सोनी, मनीष जाखोदिया, कर्ण सिंह, विक्रम सिंह मोकावत, अशोक सेन, निषित जाखोदिया, हिमांशु जाखोदिया, बंटी मित्तल, मयंक हलवाई, गिरीश सोनी, अरुण सोनी, पंकज सोनी, अरुण पाण्डे, विकास पाण्डे, आर्यन नोवाल, धुव्र पाण्डे, लक्ष्य पाण्डे, उदय सिंह, नन्दलाल गहलोत, राहुल पंवार, विकास सैनी, सुनील जांगिड़, बिट्टू शर्मा, मुकेश मोदी, ताराचंद चोटिया, सुधीर पाण्डे, श्यामलाल पाण्डे, विक्रम भार्गव, अनुपम जाखोदिया, आदित्य कुमावत, विमल शर्मा व अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।