राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनू : 01 फ़रवरी को रिजर्व पुलिस लाईन झुन्झुनू में उप महानिरीक्षक पुलिस, जिला झुन्झुनू शरद चौधरी आईपीएस द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के दौरान जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नियोजित किये जाने वाले अधिकारी व कार्मिकों को ब्रीफ किया गया। इस मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व QIDT भी मौजूद रहे। उप महानिरीक्षक पुलिस ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने हेतु जिले में व्यापक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। सभी पुलिस कर्मियों को परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने तथा परीक्षा की गोपनीयता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण प्रदान करना पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करने के लिए कहा। ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को परीक्षा केंद्रों पर सतर्कता बरतने, अनुशासन बनाए रखने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी तथा नकल करवाने या कराने के प्रयासों पर सख्त कार्रवाई होगी। अफवाह फैलाने या भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। आमजन से भी अपील की जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देंवे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!