अलवर: 13वीं स्पोर्ट्स मीट वेस्टर्न जॉन कर्मचारी राज्य बीमा निगम के आयोजन के अवसर पर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज तथा अभिसारा समिति के संयुक्त तत्वाधान में ट्रांसपोर्ट नगर कैंपस में आयोजन में भाग लेने वाले सदस्यों व अधिकारियों ने "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत 200 पौधो का रोपण किया। इस कैंपस में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसमें जामुन, अमलतास, कचनार, बड़, पीपल, नीम, शीशम, अशोक, चांदनी, मधु कामिनी, कनेर, करंज, अर्जुन, आम आदि के पौधे लगाए जाने हैं। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.असीम दास, विवेक तिवारी, दीपक गुप्ता व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। अभिसारा समिति के संयोजक विष्णु स्वामी ने बताया कि ईएसआईसी के सात बीघा के इस प्लांट में आउटडोर खेल मैदान बनने हैं, जिसके चारों ओर सघन वृक्षारोपण किया जाना है।अभिसारा के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, प्रभारी कृष्ण लाल धावरिया, सदस्य अशोक आहूजा तथा संस्थान के कार्मिक डालचंद, रतनलाल और मम्मन खान ने पौधारोपण किये जाने की देखरेख की।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विभिन्न संस्थानों में शहर में लगाए 200 पौधे
By -
February 07, 2025
0
Tags: