नारायणपुर: कस्बा स्थित सियाराम दास महाराज का वार्षिक मेला एवं भंडारा 18 मार्च को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन मंदिर महंत श्याम सुंदर दास महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा। शिष्य मोहनदास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें स्थानीय कलाकार जयराम ठेकला और जगराम महासी द्वारा नेहडा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11:15 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। रात्रि में भक्ति संध्या का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें रतन फौजी एंड पार्टी द्वारा श्याम जागरण किया जाएगा। जागरण में संपूर्ण रात्रि बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया जाएगा, जिससे भक्त भक्ति रस में सराबोर होंगे। मेला कमेटी ने तैयारियां तेज कर दी हैं और आयोजन को भव्य बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। कमेटी के सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
3/related/default