जयपुर : गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण भगवान की जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी का प्रयागराज में तीन बीघा जमीन में खालसा लगा है। मालासेरी डूंगरी विकास समिति के तत्वावधान में आसींद मालासेरी में 10 जनवरी को भगवान देवनारायण की बालस्वरुप की रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। देवनारायण की बालस्वरुप को 13 जनवरी को प्रयागराज खालसा ले जाया जाएगा। सैंकड़ों की संख्या में वाहन धार्मिक रैली के रुप में प्रयागराज पहुंचेंगे। प्रयागराज में मालासेरी डूंगरी विकास समिति की ओर से नियमित पूजा, हवन और आरती होगी। मालासेरी डूंगरी देवनारायण मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि कुंभ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालु के ठहरने एवं भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।
देवनारायण भगवान आज रथ यात्रा के रूप में होंगे प्रयागराज रवाना
By -
January 09, 2025
0
Tags: