नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान जयपुर एवं सपनाज़ ड्रीम्स चेरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिक सम्मान समारोह व पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0



जयपुर: नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान जयपुर एवं सपनाज़ ड्रीम्स चेरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिक सम्मान समारोह व पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम एक निजी रिसोर्ट में आयोजित हुआ। हरे भरे सरसों के पीले फूलो से लदे लहलहाते खेत, गेहूं की हरियाली, शीतल मन्द पवन, हल्की हल्की उड़ती फुहारों, अलाव के चारों तरफ सज धजकर इठलाती हाथ तापती लड़कियों की खिलखिलाती हंसी, बस व कारों से पहुंची संस्थान की वरिष्ठ बहनों के प्रफुल्लित चेहरे, आनन्द व रोमांच के वातावरण में हंसी के ठहाके गूंज रहे थे। गर्मागर्म स्वादिष्ट पकौड़े, गाजर का हलवा व चाय का आनन्द सब ने लिया।
मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। अध्यक्ष डॉ.सूरज सिंह नेगी, मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी प्रियंका गुप्ता, सीए अनिल कौशिक, अनिल सक्सेना विशिष्ट अतिथि थे। संस्थापक अध्यक्ष वीना चौहान ने वर्ष भर की अमूल्य उपलब्धियों की जानकारी दी। यह संस्थान बालिका शिक्षा व अक्षम्य भाई बहनों को निरन्तर सहयोग करते हैं। श्रीमती शकुंतला शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। श्रीमती निर्मला गहलोत, श्रीमती मंजू कपूर, श्रीमती कमलेश शर्मा, संस्थान के कर्मठ कार्यकर्ता हैं। पुरस्कार प्राप्त कर सबने भोजन का आनन्द लिया और अपने अपने मोमेंटो व सम्मान ले खुश हुए। पुस्तक समीक्षा केकडी़ से पधारी श्रीमती विमला नागला और अनिल कौशिक ने की। मंच संचालन डॉ.रतना शर्मा एवं श्रीमती पुष्पलता भारद्वाज ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!