अलवर :शहर की सिंधी समाज की संस्था सिन्धु जागृति संगठन (रजि) के द्वारा संत हाथीराम दरबार बिलोची का कुआं पर नववर्ष मिलन समारोह आयोजित हुआ।वह भगवान के पोशबड़े का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सिंधु जागृति संगठन के सेवादारों द्वारा सिंधी समाज सेवा समिति शिवाजी पार्क के नवनियुक्त अध्यक्ष झामनदास कीमतानी,भामाशाह व समाजसेवी अर्जुन कुमार तख्तानी,विश्व सिंधी सेवा संगम के सचिव बनने पर सुरेश कुमार थदानी,श्री केशव मण्डल अध्यक्ष भाजपा अलवर बनने पर महेश निहालवानी,श्री रामलीला समिति तांगा स्टैंड के सचिव बनने पर हितेश ठाकुर को सिंधु जागृति गौरव समान दिया गया। सिंधु जागृति संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष समाज हित वह समाज का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों का स्वागत सत्कार किया जाता है। संगठन के अध्यक्ष नरेश तख्तानी द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुकरेजा व टेकचंद हाथीरामाणी द्वारा किया गया। संगठन के अध्यक्ष नरेश तख्तानी द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में रमेश चौएथानी, बृजेश सुखवानी, मोहन निहालानी, प्रतापराय बाबानी, बाबूलाल कुकरेजा, भजन गणेशानी, राजू कोडवानी, बाबूलाल लेखवानी, विज्जु जुमनानी, मनोज राजवानी, ख़ेमचंद चंदवानी, नितिन सनपाल, नरेश कुकरेजा, कैलाश गणेशानी, राकेश कटारा, अशोक तख्तानी, किशन हाथीरामनी, सहित सिंधी समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।
3/related/default