करौली : डांग विकास संस्थान, करौली के मचेट जाटव बस्ती के विद्यालय में प्रधानाध्यापक सियाराम जाटव के प्रयासों से स्थानीय विद्यालय, जाटव बस्ती मचेट में डांग विकास संस्थान, करौली के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार शर्मा द्वारा कंप्यूटर सप्रेम भेंट किया गया। विद्यालय परिवार ने डांग विकास संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक और उनकी टीम का आभार व्यक्त कर माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
राजेश कुमार शर्मा द्वारा स्थानीय विद्यालय में सप्रेम भेंट किया गया कम्प्यूटर
By -
January 31, 2025
0
Tags: