श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली : श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद कोटपूतली द्वारा शनिवार को सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ व महाआरती कर रामलला का पूजन किया गया, जिसके पश्चात प्रसादी वितरित की गई। विहिप जिलाध्यक्ष डॉ.अश्विनी गोयल ने बताया कि हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी को प्रतिवर्ष कोटपूतली में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बजरंग दल नगर संयोजक देवेन्द्र भरगड़ ने बताया की हम सौभाग्यशाली है कि हमने श्रीराम मंदिर बनते देखा है। संयोजक हुकम सिंह लखेरा ने बताया की सदियों के त्याग, तपस्या और असंख्य रामभक्तों की आस्था के प्रतीक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर केंद्र है, जब से मंदिर बनाना शुरू हुआ है तब से सनातन धर्म में नये युग की शुरुआत हुई है। इस दौरान कमल नागर, महेंद्र सैनी, शिवकुमार, गोविन्द रावत, जितेन्द्र जोशी, प्रदीप अग्रवाल, सुगन भाई, महेंद्र टीलावत, हेमंत, अमरसिंह, वीरेन्द्र सैनी, सुरेंद्र हिन्दू, अशोक कोठाला, नेमीचंद हिन्दू, रामसिंह, नरेंद्र सिंह, बाला देवी, जितेन्द्र सिंह, अमरजीत सोनी, तूफान सोनी, सावंत रावत, गौरव पांडे, पार्षद प्रतिनिधि मनोज अग्रवाल, हेमंत, नरेंद्र हिन्दू, राधेश्याम पंडित, कमलकांत, अजय, विक्रम, संदीप, नवीन, रामचन्द्र, मनीष सैनी, रतन सैनी, पवन मीणा समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!