ककराना : निकटवर्ती चंवरा किशोरपुरा सीमा पर स्थित मोरिंडा धाम के पंचमुखी बालाजी मंदिर पलटूदास अखाड़े में मंगलवार को कमिटी की मीटिंग का आयोजन रखा गया, जिसमें मंदिर परिसर में विकास कार्य सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आने वाली ब्रह्मलीन संत बाबा बनवारी दास महाराज की पुण्य तिथि मनाने सेवाभावी लोगों को कार्यकारिणी में शामिल करने प्रत्येक माह कमिटी की बैठक करने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए।बैठक में समिति के सुरेश मीणा किशोरपुरा, जगदीश प्रसाद शर्मा पटवारी, गजराज सिंह शेखावत, डॉ.सांवर मल सैनी, रामनिवास सैनी, हनुमान गुर्जर, राधेश्याम कुमावत, जेपी लेक्चरर, राजेश चावड़ा, शीशराम रावत, मनोहर सैनी, रामसिंह चौधरी और आश्रम के महंत रघुनाथ दास महाराज सहित कई भक्त मौजूद थे।
मोरिंडा धाम के पलटूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर के विकास पर चर्चा
By -
January 13, 2025
0
Tags: