पुष्कर/अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में शहीद दिवस पर रामधाम तिराहे पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को नमन किया।
इस मौक़े पर पुष्कर नगर परिषद प्रशासन ने शहीद दिवस पर्व पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को याद कर माल्यार्पण किया। नगर परिषद के आयुक्त जनार्दन शर्मा ने गांधी सर्किल पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी का माल्यार्पण किया है। परिषद के कर्मचारियों ने आयुक्त जनार्दन शर्मा के सानिध्य में 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया। इस दौरान एटीपी मुकेश कुमावत, कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीणा, स्वास्थ्य निरीक्षक लोकेंद्र सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे ।