जयपुर : सवाई गेटोर सिद्धार्थ नगर रेलवे हेड ऑफिस के पीछे श्री शनि साईं धाम मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव मनाया गया। मंदिर पुजारी दीपक शर्मा, प्रकाश शर्मा के सान्निध्य में शनि महाराज का 251 किलो तेल से अभिषेक किया। नवीन पोशाक धारण कराकर फूलों से श्रृंगार किया गया। हलवे और बड़े का भोग लगाकर बैंडवादन के साथ 1008 दीपकों से महाआरती की गई। इस अवसर पर भजन संध्या भी हुई। मंदिर प्रवक्ता कमलेश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं शनि महाराज का तेल से अभिषेक कर काली दाल, काला छाता का दान किया।
3/related/default