जयपुर: श्री पिंजरापोल गौशाला स्थित जैविक वन औषधीय पादप केन्द्र में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ.अतुल गुप्ता और हैनिमन चेरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता ध्वजारोहण किया। डॉ.अतुल गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर देश को प्राकृतिक रूप से जैविक बनाने का संकल्प लिया गया। मोनिका गुप्ता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की आवाज को और अधिक बुलंद करने की आवश्यक्ता है।
3/related/default