झुंझुनू : आगामी मकर संक्रांति त्यौहार के मध्यनजर जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चाइनीज मांझे बेचने वालों के खिलाफ अधिकारीगण को सख्त कार्यवाही के निर्देशित प्रदान किये गये थे। जिसकी पालना में तहसीलदार मण्डावा, थानाधिकारी मण्डावा व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मण्डावा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए टीम ने शहर के वार्ड नं. 21 में चिरंजी लाल तोलासरिया की हवेली में दबिश देकर 23 कार्टुन में भरी चाइनीज मांझे की 1500 से ज्यादा चरखियां जब्त की, चरखियां नगर पालिका द्वारा नष्ट की गई।
चाइनीज मांझा मानव जीवन, पक्षी, जानवर और पर्यावरण के लिए खतरा है। चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस-प्रशासन चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील है कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और इसके बारे में कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करें।