कोटपूतली: विगत 23 दिसम्बर 2024 को निकटवर्ती ग्राम किरतपुरा की ढ़ाणी बड़ीयाली निवासी 03 वर्षिय मासूम बालिका चेतना पुत्री भूपेन्द्र चौधरी की मृत्यु बोरवेल में गिरकर हो गई थी। दिवंगत बालिका चेतना की आत्मा की शांति के लिये समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास एवं पूर्व पार्षद तारा पूतली के नेतृत्व में कस्बा स्थित नगर परिषद पार्क से लेकर उपखण्ड कार्यालय तक कैंडल मार्च निकाला गया, जहाँ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई। इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष होशियार कसाना, उपाध्यक्ष रूपसिंह शेखावत, ख्यालीराम सैनी, रंगलाल आर्य, राजेन्द्र चौधरी, सुरेश चौधरी किरतपुरा, कैलाश यादव, सतपाल यादव, भूपसिंह धानका, बनवारी शास्त्री, रूप कोटपूतली, देशराज आर्य, संजय खेड़ा, विकास वर्मा, भूपसिंह पूतली, विकास खारडिय़ा समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default