कोटपूतली : राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह (थीम परवाह (केयर)) जनवरी 2025 के अन्तर्गत शुक्रवार को आमजन को सडक़ सुरक्षा संदेशों के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यालय क्षेत्राधिकार के वाहन डीलरों व कार्यालय कार्मिको के सहयोग से दुपहिया वाहनों की रैली का आयोजन किया गया। एडीएम ओमप्रकाश सहारण एवं एएसपी वैभव शर्मा ने रैली को कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला परिवहन अधिकारी सुनील सैनी ने बताया कि जागरुकता रैली परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ करीब 50 मोटरसाईकिलों पर यातायात नियमों की जानकारी हेतु जिला परिवहन कार्यालय से रवाना होकर पूतली कट, बीडीएम जिला अस्पताल, मुख्य चौराहा, डाबला रोड़, कृपा का तिबारा से मुख्य चौराहा, अग्रेसन सर्किल, न्यायालय के सामने से होते हुये जिला परिवहन कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला यातायात शाखा प्रभारी पुखराज मीणा समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default