जयपुर ): जगतपुरा के महल योजना डी ब्लॉक स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन श्री सुखदेव महाराज का आगमन और राजा परीक्षित के जन्म की कथा के साथ साथ राजा परीक्षित के श्राप की कथा सुनाई गई। कथावाचक मनोज शास्त्री ने भीष्म पितामह, पांचों पाण्डवों, उत्तरा और अभिमन्यु के प्रसंगों को भी भक्तों को सुनाया। अनेक मनमोहक भजनों पर भक्त झूम झूम कर नाचे। कथा सुनने आस पास की सभी कॉलोनियों श्रीराम विहार, घरौंदा, सेक्टर 26 से भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 20 जनवरी से 27 जनवरी तक दोपहर 12 बजे शाम 5 बजे तक मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। कथा बृजधाम गोवर्धन के भगवदाचार्य श्री मनोज शास्त्री के श्रीमुख से सुनाई जा रही है ।
3/related/default