रास्ता खोलो अभियान से नरवरिया ग्राम पंचायत के श्मशान घाट का रास्ता हुआ अतिक्रमण मुक्त, निवासियों में खुशी की लहर

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): पंचायत समिति सांगानेर की ग्राम पंचायत रामपुराउती के ग्राम नरवरिया में स्थित श्मशान घाट को जाने वाले आम रास्ते पर गत कई वर्षो से आसपास के लोगों ने अतिक्रमण कर रास्ते को अवरूद्ध कर रखा था। इस कारण स्थानीय ग्रामीणों को जब भी कभी श्मशान घाट जाना होता तो उन्हें अन्यत्र होकर कठिनाइयों का सामना कर जाना पडता था। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जब भी उक्त रास्ता खोलने का प्रयास किया जाता तो सगे-संबंधी व भाई-बंधू पड़ोसी होने के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती और अतिक्रमण यथावत बना रहता। जिला कलक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जयपुर जिले मे चलाये गये रास्ता खोलो अभियान के अन्तर्गत इस रास्ते को खुलवाने हेतु चयन किया गया। राजस्व विभाग की टीम, स्थानीय ग्राम पंचायत व स्थानीय निवासियों की समझाइश के फलस्वरूप अतिक्रमियों द्वारा उनके अतिक्रमण ध्वस्त कर पुराने अतिक्रमण को हटा दिया गया है। राज्य सरकार की मंशानुरूप जिला कलक्टर के मार्गदर्शन व उपखण्ड अधिकारी सांगानेर हिम्मत सिंह के निर्देशानुसार उक्त 250 मीटर लंबी इस अतिक्रमण से मुक्त सडक मार्ग को पक्का बनाने के निर्देश ग्राम पंचायत रामपुराउती के ग्राम विकास अधिकारी को दिये गये। सांगानेर पंचायत समिति की विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने बताया कि तत्काल ग्राम पंचायत को राज्य वित्त आयोग मद (जि.प.) से वित्तीय वर्ष 2024-25 में इंटरलॉकिंग सडक निर्माण ग्राम नरवरिया ग्राम पंचायत रामपुराउती के नाम से स्वीकृति जारी की गयी। करीब 7.50 लाख रुपये व्यय कर 250 मीटर लंबी सडक का निर्माण करवाया जा चुका है। अब यह आम रास्ता बंद नहीं है बल्कि अब यह श्मशान घाट तक शवयात्रा को जाने के साथ-साथ आमजन के आवागमन के लिए पक्का, सुखद व सुविधाजनक सड़क मार्ग बन गया है। अतिक्रमण का स्थायी समाधान होने के साथ-साथ पक्का सडक मार्ग बनने से आवागमन सुचारू हो गया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय निवासियों को राहत मिलने से उन्होंने रास्ता खोलो अभियान चलाने पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!