जोधपुर : नरेन्द्र गोयल सचिव द्वारा बताया गया कि 31 जनवरी 2025 को माही बीज बाबा रामदेवजी महाराज गुरु बाली नाथ जी मंदिर मसूरिया में बैंड बाजों के साथ धूमधाम से मनाई गई एवं 51 ज्योत से सांयकालीन आरती की गयी। इस अवसर पर दिनेश गोयल उपाध्यक्ष, शिवजी दहिया, पुरुषोतम राखेचा, दिनेश पंवार, अनिल सोलंकी मुन्ना, अनिल सोलंकी, राकेश गोयल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
3/related/default