जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने विभागीय कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश

AYUSH ANTIMA
By -
0



झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों सहित विभिन्न विभागीय मुद्दों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के तहत प्रस्तावित कार्यों के लिए भूमि आवंटन के मामलों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभदायक है और अधिकारियों को इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू करना चाहिए। संपर्क पोर्टल पर प्रशिक्षण व शिकायत निस्तारण
बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने जिला स्तरीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल दिया। गोयल ने अधिकारियों को पोर्टल के प्रभावी उपयोग और शिकायत निवारण प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के तरीके भी समझाए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने बैठक में सभी अधिकारियों को नियमित रूप से संपर्क पोर्टल की समीक्षा करने और प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, सीडीईओ अनसूईया, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निर्देशक डॉ.सुरेश सुरा, सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर, एसई पीएचईडी महेंद्र झाझडिया, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!