खैरथल: प्रख्यात समाजसेवी स्व.लाला जय नारायण खंडेलवाल जी की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती पांची देवी की दसवीं पुण्यतिथि आज 12 जनवरी, रविवार को शहर के लाला जय नारायण स्मृति उद्यान में भक्ति भाव से मनाई जाएगी। दिल्ली के व्यवसायी मूलतःखैरथल निवासी समाजसेवी नवल किशोर झालानी ने बताया कि आज, 12 जनवरी, रविवार को माताजी की दसवीं पुण्यतिथि पर उद्यान में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक भजन संकीर्तन किया जाएगा, तत्पश्चात आरती एवं 12:15 बजे भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
खैरथल में श्रीमती पांचीदेवी की दसवीं पुण्यतिथि पर संकीर्तन एवं भंडारा आज
By -
January 11, 2025
0
Tags: