कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम पंचायत जोधपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय कल्याणपुरा में समाजसेवी व भामाशाह विनोद सिंह द्वारा विधार्थियों को स्कूल बैगों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा को आगे बढ़ाने में भामाशाहों का सहयोग बेहद आवश्यक है। हमें समय-समय पर गणवेश, अध्ययन सामग्री समेत अन्य संसाधनों को उपलब्ध करवाने के लिये तत्पर रहना चाहिये। इस दौरान संस्था प्रधान रवि कुमार व स्टॉफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि विनोद सिंह का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रामौतार यादव, बोदुराम कुमावत, भरतमल यादव, सुरेश नेहरा, गणेश सैनी, चेतराम मीणा, सतीश कुमार शर्मा, मूलचंद बाज्या, राकेश सामोता, रोहिताश बाज्या, नरेश टांक, सागरमल वर्मा, बाबूसिंह, विक्रम योगी, चौथमल डागर, भीमसिंह, जगदीश सिंह, कृष्ण जाट, अजय सिंह, रामसिंह व नरेश सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्टॉफ सदस्य व विधार्थी मौजूद रहे।
शिक्षा को आगे बढ़ाने में भामाशाहों का सहयोग आवश्यक: विनोद सिंह
By -
January 28, 2025
0
Tags: