डूंगला: श्री मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं गुजरात का स्हेन मिलन समारोह का आयोजन सांवलियाजी मंडफिया में रविवार, 5 जनवरी को आयोजित किया गया। सुबह 11 बजे शुरू हुआ आयोजन शाम 5 बजे तक चला। इसमें सैकड़ों समाज बंधुओं ने भागीदारी की। उन्होंने समाज विकास, प्रतिभाओं के प्राेत्साहन पर चर्चा की। इस दौरान चर्चा में समाज की धर्मशाला निर्माण का निर्णय भी लिया गया। मौके पर मौजूद समाज बंधुओं ने 5001 से 2.51 लाख रुपए तक की घोषणाएं करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर और भी सहयोग का विश्वास दिया।
श्री महाकाली केटरर्स के रामचंद्र जोशी गांधीनगर ने बताया कि स्नेह मिलन समाराेह सांवलिया जी के डोम में आयोजित किया गया था। सांवलिया जी की ख्याति प्रदेश ही नहीं देश में बढ़ रही है। ऐसे में यहां पर दूर–दूर से समाज के लोग दर्शन करते आते हैं। समाजबंधुओं को यहां पर रहने की पर्याप्त सुविधा मिल सके, इसके लिए समाज बंधुओं ने एक स्वर में सांवलियाजी में धर्मशाला निर्माण की बात रखी। जिसके लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कार्यक्रम में मप्र के इंदोर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजस्थान के चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, संलुबर, उदयपुर, गुजरात के अहमदाबाद, पालनपुर, सूरत सहित कई जिलों के सैकड़ों समाज बंधुओं ने भाग लिया।