अलवर (श्रीराम इंदौरिया): प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विपुल कुमार भवालिया व प्रदेश महामंत्री प्रेम कुमार वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अखिल राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन 17 व 18 जनवरी को आईएमए ऑडिटोरियम, राजीव गाँधी राजकीय जिला अस्पताल, अलवर परिसर में आयोजित होगा। प्रथम दिवस में वन व पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, रामगढ़ विधायक सुखवन्त सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मणगढ़ राजेंद्र सिंह गंडूरा, कैप्टेन केएल सिरोही, जिला अध्यक्ष डॉ.अंबेडकर मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी अलवर, रामलाल वर्मा पूर्व पार्षद भाजपा, सूरजमल कर्दम प्रदेश अध्यक्ष केकेसी, विवेक जैन सांसद प्रत्याशी 2024, मास्टर छगन लाल गंडूरा सांसद प्रत्याशी 2024, प्रेम सिंह मीणा प्रदेश महासचिव संगठन कांग्रेस केकेसी अतिथि के रुप में रहेंगे।संघ के प्रदेश भर से शिक्षक शिरकत करेंगे
अलवर में होगा अखिल राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन
By -
January 16, 2025
0
Tags: