अलवर ): मालाखेड़ा की गुंदपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को सातवां विशाल कुश्ती दंगल में मेले का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रहे। हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद वह मंच पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा इस मेले के आयोजन से भाईचारा बढ़ता है और आपस में प्यार प्रेम भी बढ़ता है। गांव की यह अपनी अलग पहचान है। जहां एक ही प्रांगण पर सभी जाति धर्म के लोग इकट्ठे होते हैं। उन्होंने बताया लंगड़े वाले हनुमान जी की कोठी बेवड़ी वाले बाबा के स्थान पर यह सातवां बड़ा मेला और कुश्ती दंगल का आयोजन समस्त ग्रामीण श्रद्धालु की ओर से आयोजित किया गया, जहां हनुमान जी की कृपा से सभी सुख समृद्धि से रहेंगे।
कुश्ती दंगल के आयोजन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पहलवान का हौसला बढ़ाते हुए ₹11000 का सहयोग भी किया। इस दौरान उनके साथ में जिला पार्षद प्रतिनिधि जोरमल चौधरी, डायरेक्टर किशन लाल, रूप सिंह, सरपंच मंगल सिंह, अध्यक्ष हिम्मत सिंह, विश्राम गुर्जर सहित समाजसेवी बलवीर के अलावा अन्य भी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत तथा मेला कमेटी की ओर से सभी का माला तथा साफा से स्वागत सत्कार किया। सरपंच मंगल सिंह ने बताया समस्त हनुमान जी के सेवक पुजारी, श्रद्धालु ,मेला कमेटी व ग्रामीणों के सहयोग से यह सातवां कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है। जहां आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं तथा गांव में हर घर में पकवान बनाए। जहां अतिथियों को भोजन कराकर उनकी सेवा की गई।