मालाखेड़ा/अलवर): इब्तिदा संस्था की ओर से मालाखेड़ा ब्लॉक के 20 गांवों से आजीविका सखियों का आमुखीकरण मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे 21 आजीविका सखियों ने भाग लिया। जिसमे लोकेशन कॉर्डिनेटर अजरूद्दीन जी ने बताया कि मालाखेड़ा ब्लॉक के इब्तिदा संस्था से 40 गांवों में आजीविका संवर्द्धन कार्यक्रम चलाए जाना है। जिसमे नई तकनीकी से खेतीबाड़ी करना, पशुपालन, मुर्गीपालन, बकरीपालन कर आजीविका बढ़ाने ओर सरकारी योजनाओं की जागरुकता को लेकर काम करना है, इसलिए मालाखेड़ा ब्लॉक के प्रत्येक गांव में आजीविका सखिया लगानी है। जो गांव में समुदाय में महिलाओं को खेती ओर पशुपालन के माध्यम से आजीविका बढ़ाने का काम करेंगी। इस अवसर पर इब्तिदा संस्था से दिनेश, ख़ेम चंद, नरेन्द्र, सुभाष, प्रीति, सविता रघुनाथ, फरमीना औऱ प्रमोद उपस्थित रहे।
3/related/default