अलवर : शहर के विभिन्न स्थानों पर मशीनों के माध्यम से काटे जा रहे बड़े व मोटेदार तने वाले पेड़। ऐसा ही नजर भवानी तोप के रास्ते शांतिकुंज को जाने वाले रास्ते पर रोड के बगल में निम्स हॉस्पिटल के पास गने व मोटेदार मशीनों के द्वारा पेड़ काट दिए गए। हाल ही में जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा मीडिया को बयान दिया गया, रोड का निर्माण करने के लिए व साइकिलिंग ट्रेड बनाया जाएगा लेकिन पेड़ों को यथावत रखा जाएगा लेकिन जिला कलेक्टर के आदेशों की यहां पर अवहेलना हो रही है। एक तरफ तो कलेक्टर महोदय पेड़ों को लेकर बयान दे रहे हैं। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, वहीं दूसरी ओर पेड़ों की कटाई जोरों से हो रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है, वहीं अलवर शहर में पेड़ों की कटाई दिनभर दिन होती जा रही है। राजस्थान सरकार में जिले से पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और जिले के सांसद व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के होने के बावजूद भी जिले में पेड़ों की कटाई नहीं रुक पा रही है। यह भी एक जानने का विषय बना हुआ है। क्या ऐसे ही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बयान बाजी मीडिया को देते ही रहेंगे या इन पर अमल भी किया जाएगा।
3/related/default