झुंझुनू : अलवर में विप्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुनील तिवाड़ी के आतिथ्य में होने वाले विप्रो के महाकुंभ को लेकर विप्र सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व शेखावाटी संभाग प्रभारी महेश बसावतिया के नेतृत्व में इस्लामपुर गांव में प्रबुद्ध विप्रजनों को समारोह में सहभागिता करने का निमंत्रण दिया। बसावतिया ने कहा कि विप्रो का यह महाकुंभ सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से एकजुटता का संदेश देगा। समाज की एकजुटता से ही समाज आगे बढ़ सकता है। बसावतिया ने आगे कहा कि समाज में फैली कुरितियो को लेकर यह महाकुंभ सार्थक परिणाम देगा। इसके साथ ही जिस तरह से राजनीतिक दलों ने समाज को हासिए पर धकेलने का काम किया है, उसको लेकर भी जनसंख्या को देखते हुए राजनीतिक सहभागिता के लिए भी यह सम्मेलन समाज में जागरूकता पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर कस्बे के प्रबुद्ध विप्रजन व झुंझुनूं से पवन शर्मा देवराला, शिवचरण पुरोहित, उमाशंकर महमिया, रामगोपाल शर्मा, राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक व सुरेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।
3/related/default