तीन सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री, भोजन की थाली व कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था झुंझुनू के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हांसलसर में ग्राम की तीन सरकारी स्कूलों के 178 विद्यार्थियों को मंगलवार अपराह्न 1 बजे श्रीमती गीता देवी एवं श्री रामावतार नांगलिया की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र संजय नांगलिया द्वारा तथा बाबा गंगाराम धाम श्री पंचदेव मंदिर के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में संजय घनश्याम दास जालान हैदराबाद के सौजन्य से कंबल, नवल बुक कंपनी के सौजन्य से पाठ्य सामग्री, अनंत कुमार जैन सुपुत्र सज्जन कुमार जैन फतेहपुर निवासी मुंबई प्रवासी के सौजन्य से भोजन की थाली फूड पैकेट्स वितरण कीये गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील थे। विशिष्ट अतिथि संजय नांगलिया, सुनील तुलस्यान, सरपंच रामनिवास शर्मा, ट्रस्टी श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई एवं महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सत्यदेव दडिया एवं सरपंच रामनिवास शर्मा थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान एवंं चंदू शर्मा ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्यालय में स्थापित सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। 
मंच पर उपस्थित झुंझुनू से पधारे अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संपत चुड़ैलावाला, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रदीप पाटोदिया, लायंस क्लब इंटर. के स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, आयोजक संस्था के ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, रोहिताश्व बंसल एवं हरीश तुलस्यान सहित अतिथियों का स्वागत संस्था एवं ग्राम वासियों की ओर से साफा एवं दुपट्टा ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष मनोज मील ने सर्वप्रथम अपनी पैतृक भूमि की माटी को प्रणाम करते हुए सभी ग्रामवासियों का आभार जताया और कहा कि वह आज जो कुछ भी है, अपने ग्राम की माटी के नाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह हमेशा अपने गांव के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं। उन्होंने कहा कि वे न्याय के लिए हर उस व्यक्ति की हर संभव मदद कर रहे हैं, जिन्हें न्याय की जरूरत है। इससे पूर्व सरपंच रामनिवास शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए आयोजक संस्था एवं सभी अतिथियों का दिल से हार्दिक आभार प्रकट करते हुए उन्होंने ग्राम विकास के क्रम में विद्यालय के लिए मदद भी करने का आग्रह किया। धन्यवाद उद्बोधन देते हुए सभी आगंतुको का आभार चंदू शर्मा ने प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सुमेर सिंह, व्याख्याता सीमा, पीटीआई सरोज, विज्ञान वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल विजय कुमार सोनी एवं चंद्रपाल, सीताराम झाझडिया, लीलाधर चौहान, पंच मंगल चंद कुमावत, नासर अली, रतन मील, रामस्वरूप मील एवं ग्राम की तीनो सरकारी स्कूलों के टीचर व स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विदित है कि श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा सामाजिक सरोकारों में हर वर्ष विभिन्न दानदाताओं के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों को हजारों की संख्या में कंबल वितरण का कार्य प्रमुखता से किया जाता है जिसका वितरण दिसंबर माह से शुरू किया गया था, जो 14 जनवरी मकर संक्रांति तक होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रियंका पिलानिया ने अपने उद्बोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया, विशेष कर विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच एवं स्कॉलरशिप के माध्यम से किस प्रकार से उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है सहित अन्य कानूनी जानकारियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सभी को- न्याय सबके लिए है, हम सब मिलकर इसका पालन करेंगे- शपथ भी दिलवाई गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!