नारायणपुर: कस्बे के अलवर सड़क मार्ग पर स्थित श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में महिलाओं के योगदान और उनकी जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। शिविर में स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और महिलाओं की सामाजिक भूमिका पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान संस्था निदेशक शिशुपाल यादव ने बताया कि शिविर के सात दिनों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य समाज सेवा, जागरूकता और समग्र विकास है। कार्यक्रम में कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या सुनीता यादव, कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार और अन्य संकाय सदस्य अशोक यादव, संदीप कुमार, सुनील कुमार, प्रहलाद सैनी, रिंकू स्वामी, नीतू यादव, तेजेंद्र पांचाल, उमेश लाटा, प्रकाश सैनी और राधा मोहन मौजूद रहे।
एनएसएस शिविर में महिलाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर चर्चा
By -
January 13, 2025
0
Tags: