जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के दौरान एवं राज्य स्तर पर निष्पादित किए गए एमओयू की प्रगति की समीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत किये एमओयू के तहत भूमि संबंधित प्रकरण, कनवर्जन, विद्युत आपूर्ति एवं एनओसी के कार्यों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने एमओयू से संबंधी विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि निवेशक से बेहतर समन्वय करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें एवं समयबद्ध कार्य प्रारम्भ करवाने के प्रयास करें। जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग से एमओयू की वन टू वन संपर्क कर कैटेगरी ए, बी, सी, माइल स्टोन -1,2,3,4,5 और टास्क असाइन संबंधित अपडेट राजनिवेश पोर्टल पर करने के निर्देश दिए और एमओयू धारक को आवश्यक भूमि के लिए संबंधित क्षेत्र एवं विभाग में नियमानुसार आवेदन कराने के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्धता, भू-रूपांतरण, सीएलयू पेंडेंसी का शीघ्र निस्तारण करते हुए भूमि विजिट एवं आवंटन संबंधी प्रगति भी पोर्टल पर अपडेट करें। जिला कलक्टर ने विभागों को मिले टास्क का राजस्थान लोक सेवाओं की गारंटी अधिनियम-2011 की समयबद्धता से निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की रीको, कृषि, खनिज, शिक्षा, आरएलडीसी, स्वायत शासन विभाग, विद्युत एवं चिकित्सा विभाग कैटेगरी निर्धारित कर शीघ्र प्रारंभ होने वाले एमओयू को कैटिगरी में रखते हुए उनसे निरन्तर संपर्क में रहकर प्रगति की अपडेट करते रहे। महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र भिवाड़ी एस एस खोरिया ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभाग वार प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में राजनिवेश पोर्टल के अनुसार कुल 255 एमओयू, जिनसे 57 हजार करोड़ निवेश और जिले में लगभग डेढ़ लाख रोजगार सृजित होगा। अभी तक प्रगति के अनुसार 130 एमओयू धारकों के पास भूमि की उपलब्धता है, 40 एमओयू निर्माणाधीन हैं और 35 यूनिट्स में उत्पादन प्रारंभ भी हो चुका है। बैठक में नगरपरिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, सीएमएचओ डॉ.आशीष सिंह शेखावत, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको नीमराना राहुल भट्ट, एसआरएम घिलोट एस आई हसन, संयुक्त निदेशक कृषि महेंद्र जैन, कृषि उपज मंडी सचिव प्रीति शर्मा, एसई जेवीवीएनएल, शिक्षा विभाग, आरएस एलडीसी प्रतिनिधि सहित जिला उद्योग अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले के एमओयू के क्रियान्वयन में गति लायें, निवेशकों के साथ समन्वय रखते हुए समयबद्ध कार्य पूर्ण करें अधिकारी: जिला कलक्टर
By -
January 31, 2025
0
Tags: