अलवर : प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि परिवहन एवं सडक विभाग द्वारा अलवर परवाह की थीम पर 31 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2025 के चौथे दिन आज परिवहन विभाग के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी व प्रवर्तन संबंधित कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि विभाग के उडनदस्ता प्रभारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा प्राइवेट बस स्टैण्ड बहरोड पर कैम्प आयोजित कर 85 से अधिक हल्के एवं भारी वाहन चालकों एवं परिचालकों को सडक एवं यातायात नियमों संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक खैरथल-तिजारा मनीष चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र निर्वाण, थानाधिकारी किशनगढ़बास जितेन्द्र शेखावत, परिवहन निरीक्षण दुलारी एवं अमित भारद्वाज द्वारा पापडी टोल प्लाजा तिजारा रोड पर लगभग 200 आम नागरिकों को सडक सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा एवं गुड सेमेरिटन नियमों की जानकारी दी तथा 200 पम्पलेट वितरित किए गए। साथ ही ट्रेफिक पुलिस एवं परिवहन उडन दस्तों द्वारा विभित्र श्रेणी के 22 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई तथा प्रवर्तन कार्यवाही के अंतर्गत 8 बिना सीटबेल्ट, 10 बिना हेलमेट वाहन संचालन, 1 मोबाइल पर बात करने पर, 20 तीन सवारी से अधिक होने, 15 बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र संचालित वाहन, 68 निर्धारित गति से अधिक वाहन चलाने, 12 नो पार्किंग, 1 बिना नम्बर प्लेट संचालित एवं 1 प्रोटेक्शन डिवाईस से संबंधित चालान किए गए। सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिला परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार यादव, परिवहन निरीक्षक ग्रेस कुमार अग्रवाल द्वारा राज्य राजमार्ग थानागाजी से कटीघाटी तक ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित कर संयुक्त निरीक्षण किया गया।
3/related/default