झूनझूनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में झुंझुनू विप्र समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवारी से उनके जयपुर निवास में जाकर शिष्टाचार भेंट की। जानकारी देते हुए भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि समाज का प्रतिनिधिमंडल तिवारी का माला व दुपट्टा पहनकर फूल का गुलदस्ता भेंट किया। विप्र समाज के प्रबुद्धजनो ने घनश्याम तिवाड़ी से विप्र समाज को राजनीतिक पटल पर उचित प्रतिनिधित्व देने के साथ ही सामाजिक उत्थान के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार बासोतिया, उमाशंकर महमिया, समाज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, समाज के जिला मंत्री सुरेंद्र शर्मा, आदि मौजूद थे।
झुंझुनू विप्र समाज का प्रतिनिधि मंडल ने घनश्याम तिवाड़ी से की शिष्टाचार भेंट
By -
January 28, 2025
0
Tags: